तेरे आंसू चुरा लूं मैं,
- Shayar Malang
- Nov 11, 2020
- 1 min read
Updated: Nov 25, 2020
अगर ध्यान हटे लोगों का तो तेरे आंसू चुरा लूं मैं,
अगर खुदा दुआ कबूले तो तुझे अपना बना लूं मैं,
ना आए गमों का साया भी तेरी तरफ,
तू कहे तो तुझे खुद में समा लूं मैं,
दुनियां कहती है तो कहने दे बे मुरव्वत है
इश्क़ में आ एक नई दुनियां बना लूं मैं,
खलिस ये है कि तुम ना जाने कैसे आओगी,
वरना जमाने को तो आसानी से पागल बना लूं मैं ।।

Comentários