top of page
Writer's pictureShayar Malang

तेरे आंसू चुरा लूं मैं,

Updated: Nov 25, 2020

अगर ध्यान हटे लोगों का तो तेरे आंसू चुरा लूं मैं,

अगर खुदा दुआ कबूले तो तुझे अपना बना लूं मैं,

ना आए गमों का साया भी तेरी तरफ,

तू कहे तो तुझे खुद में समा लूं मैं,

दुनियां कहती है तो कहने दे बे मुरव्वत है 

इश्क़ में आ एक नई दुनियां बना लूं मैं,

खलिस ये है कि तुम ना जाने कैसे आओगी,

वरना जमाने को तो आसानी से पागल बना लूं मैं ।।


 



33 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page