अगर ध्यान हटे लोगों का तो तेरे आंसू चुरा लूं मैं,
अगर खुदा दुआ कबूले तो तुझे अपना बना लूं मैं,
ना आए गमों का साया भी तेरी तरफ,
तू कहे तो तुझे खुद में समा लूं मैं,
दुनियां कहती है तो कहने दे बे मुरव्वत है
इश्क़ में आ एक नई दुनियां बना लूं मैं,
खलिस ये है कि तुम ना जाने कैसे आओगी,
वरना जमाने को तो आसानी से पागल बना लूं मैं ।।
Comments